E - Aadhar Download Online 2022 - आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2022

E – Aadhar Download Online 2022 – आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2022

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2022 में : आज हम सिखने वाले हैं की आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे वो भी मात्र 2 मिनट में !

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2022 Step By Step Guide:

Steps 1 : सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है – https://uidai.gov.in/ 

Step 2 : उसके बाद Get Aadhar सेक्शन में Download Aadhar पे क्लिक करना है !

Step 3: फिर आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा – यहाँ पे आपको Download Aadhar पे क्लिक करना है !

Step 4: फिर आपको यहाँ पे 12 अंको का आधार नंबर और जो Capch Code दिखेगा उसको डालना होगा Then Send OTP पे क्लिक करना है !

Step 5: फिर आपके मोबाइल नंबर पे 6 डिजिट का OTP आएगा उसको यहाँ पे डालना है , Then Verify & Download पे क्लिक करना है !

Step 6: Congratulations, Finally, आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा PDF फॉर्मेट में ! लेकिन आधार कार्ड का जो पीडीऍफ़ फाइल होता है वो प्रोटेक्टेड फाइल होता है मतलब इसमें पासवर्ड लगा होता है ! तो आईये जानते हैं की आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड क्या डाले !

How To Find E-Aadhaar PDF Password 2022:

पीडीऍफ़ पासवर्ड में आपके नाम के सुरुआत का 4 Word और Date Of Birth का Year डालना होता है ! और सभी Capital Letter में डालना होता है !

Example: अगर आपका नाम है ANISH KUMAR और आपका जन्म तिथि है : 16/11/1997 तो आपका पासवर्ड होगा – ANIS1997

आधार कार्ड से Related कुछ जरुरी बाते जो आपको जानना चाहिए :

आधार कार्ड क्या है: आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है।[3] यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

आधार कार्ड के लाभ ( Advantages Of Aadhar Card ) : 

  • आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है।
  • आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।
  • किफायती तरीके व सरालता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
  • सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास।
  • एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।

आवश्यकता और उपयोग ( Uses Of Aadhar Card ) : 

आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। आधार कार्ड के महत्व को बढाते हुए भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं जिसमें आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह काम होना मुश्किल होगा। इस कार्ड को कोई और इस्तमाल नहीं कर सकता है, जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियाँ हुई है और होती रहती है।

  1. पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
  2. जनधन खाता खोलने के लिये
  3. एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये
  4. ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
  5. परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे आईआईटी जेईई के लिये)
  6. बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये
  7. डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी
  8. बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड
  9. डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी
  10. सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
  11. छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
  12. सिम कार्ड खरीदने के लिये
  13. आयकर रिटर्न

Details of E Aadhaar Card Download Online 2022

ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/
विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  
लाभार्थी भारतीय नागरिक  
आधार की शुरुआत कब हुई 28 जनवरी 2009 
पहला आधार कार्ड किसे दिया गयारंजना सोनावाने (29 सितंबर 2010 को दिया गया।)
योजना का नामE Aadhaar Download Online  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *